। मदर टेरेसा पैरामेडिकल एवं नर्सिंग कॉलेज में छात्रों के हितों को लेकर चल रही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल मंगलवार को सफलतापूर्वक समाप्त हो गई। कॉलेज प्रशासन द्वारा सभी जायज मांगें मानने और निदेशक एस.एस. राणा द्वारा माफी मांगे जाने के बाद एबीवीपी ने अपना धरना-प्रदर्शन समाप्त करने की घोषणा की। पिछले दो दिनों से छात्रावास समेत कॉलेज प्रशासन की मनमानी और छात्र हितों की अनदेखी को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ता कॉलेज गेट पर तालाबंदी कर भूख हड़ताल पर बैठे थे। संगठन के सहारनपुर विभाग के संगठन मंत्री चैतन्य स्वरूप ने बताया कि कॉलेज निदेशक द्वारा 8 मांगों को लिखित रूप में स्वीकार कर लिया गया है, जबकि शेष 6 मांगों के निस्तारण हेतु प्रशासन द्वारा जांच समिति का गठन किया गया है। इस निर्णायक आंदोलन में आवेश त्यागी, मयंक शर्मा, अक्षय सैनी, अमोघ कौशिक, अमन आर्य, विशाल सैनी, रजत चैधरी, रजत गोयल, रिया राणा और प्रिंस कोरी समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने प्रमुख भूमिका निभाई। समापन अवसर पर जिला संगठन मंत्री विपिन अलुना, अर्जुन बटार, कार्तिक धीमान, अभिषेक मित्तल, गौरव चैहान, सूरज राणा, हिमांशु, अमर प्रताप सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। एबीवीपी ने स्थानीय प्रशासन, पुलिस, मीडिया, शिक्षकों और अभिभावकों का इस आंदोलन में सहयोग देने के लिए आभार प्रकट किया है। परिषद ने उम्मीद जताई कि भविष्य में कॉलेज प्रशासन छात्रहितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *