सहारनपुर। शहर के कृष्णा नगर मोहल्ला (जैन बाग के पीछे) में बीते एक सप्ताह से बिना नंबर प्लेट की बुलेट पर सवार तीन युवकों की पटाखे मारने और तेज रफ्तार से बुलेट दौड़ाने की हरकतों से स्थानीय लोग बेहद परेशान थे। मोहल्ले में दिन-रात गुज़रते हुए ये युवक शोर मचाते और लोगों की नींद व शांति भंग कर रहे थे।स्थानीय लोगों ने कई बार इसकी शिकायत चिलकाना चुंगी पुलिस चौकी पर भी की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। शनिवार को कॉलोनीवासियों ने खुद मोर्चा संभाला और कड़ी मशक्कत के बाद एक बुलेट चालक को पकड़ लिया। आरोपी को थाना मंडी पुलिस के हवाले किया गया, जिसने उसकी बुलेट को जब्त कर लिया है।इसी बीच एक अन्य बुलेट सवार भी कॉलोनीवासियों के हत्थे चढ़ गया, लेकिन उसने खुद को छुड़ाने के लिए लोगों से मारपीट शुरू कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और उसे भी हिरासत में ले लिया गया।बताया जा रहा है कि इन बुलेट चालकों के पास न तो गाड़ी का रजिस्ट्रेशन है, न नंबर प्लेट और न ही वैध कागजात। ऐसे में इनकी तेज रफ्तार और पटाखे फोड़ने जैसी हरकतें मोहल्ले में भय का वातावरण बना रही थीं।स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे मनचलों पर सख्त कार्रवाई की जाए और मोहल्ले की शांति को बहाल किया जाए।
पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और मामले की जांच थाना मंडी पुलिस कर रही है।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *