जनपद गाजीपुर, त्रिलोकीनाथ राय
गांव शेरपुर में स्वामी सहजानंद सरस्वती की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, समाज सुधार के संकल्प के साथ कार्यक्रम सम्पन्न
शेरपुर कलां चंदेश्वर सेवा समिति, शेरपुर के तत्वावधान में गुरुवार सुबह स्वामी सहजानंद सरस्वती जी की पुण्यतिथि श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन शेरपुर कलां ग्राम में किया गया, जिसकी अध्यक्षता महामंडलेश्वर स्वामी अमेरिकानंद जी ने की, जबकि समापन वक्तव्य हेमनाथ राय ने दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 7 बजे हुई, जिसमें वक्ताओं ने स्वामी सहजानंद जी के जीवन और उनके समाज सुधार आंदोलन पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने समाज को उनके पदचिह्नों पर चलने की प्रेरणा दी और उनके विचारों को आत्मसात करने की आवश्यकता पर बल दिया।
मुख्य अतिथियों और वक्ताओं में शामिल रहे:
ब्रह्मर्षि वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता त्रिलोकी नाथ राय, महामंडलेश्वर अमेरिकानंद, पंडित इंद्रजीत मिश्र, पंडित मृत्युंजय शर्मा, सुरेंद्र नाथ शर्मा, अमरनाथ राय, हेमनाथ राय, शिवकुमार राय, डॉ. आलोक राय, बाला जी राय, राकेश रंजन राय, कृष्ण मुरारी राय, रामविशाल राय, श्यामनारायण राय, विद्यासागर शर्मा, अनिल राय, प्रभु नारायण राय, भरत राय, रमेश राय शर्मा सहित कई गणमान्य लोग।
अंत में, उपस्थित सभी लोगों ने स्वामी सहजानंद जी के आदर्शों पर चलने और समाज सुधार हेतु समर्पित रहने का सामूहिक संकल्प लिया।
—
" "" "" "" "" "