बुढ़ाना में लव जिहाद का आरोप: लड़की की बरामदगी न होने पर स्वामी यशवीर महाराज ने दी आंदोलन की चेतावनी
दीपक राठी
मुज़फ्फरनगर, बुढ़ाना: कस्बे में लव जिहाद को लेकर एक बार फिर तनाव की स्थिति बन गई है। स्थानीय निवासी एक लड़की के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को एक मुस्लिम युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। लड़की कई दिनों से लापता है, लेकिन परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।

निराश परिजन आज स्वामी यशवीर महाराज से मिले और अपनी व्यथा सुनाई। स्वामी यशवीर महाराज ने इस मामले को लव जिहाद का गंभीर मामला बताते हुए प्रशासन को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा, “अगर प्रशासन ने शीघ्र कार्रवाई कर लड़की को बरामद नहीं किया, तो हमें सड़कों पर उतरकर आंदोलन करना पड़ेगा। यह सिर्फ एक लड़की की बात नहीं, यह हमारी संस्कृति और आस्था का मामला है।”
प्रशासन की चुप्पी पर सवाल
परिजनों और स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायत के बावजूद पुलिस ने न तो कोई प्राथमिकी दर्ज की और न ही लड़की की तलाश के लिए कोई ठोस कदम उठाया है। इससे लोगों में आक्रोश और असुरक्षा की भावना फैल रही है।
स्वामी यशवीर का ऐलान
स्वामी यशवीर महाराज ने चेतावनी दी है कि लड़की को बरामद नहीं किया गया तो वे स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन करेंगे।
प्रशासन इस मामले में क्या रुख अपनाता है, इस पर सभी की निगाहें टिकी हैं।

