कावड़ यात्रा और मोहर्रम को लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क, पीस कमेटी की बैठक में सौहार्द बनाए रखने की अपील
मुज़फ्फरनगर — जिले में आगामी कांवड़ यात्रा और मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में एक महत्वपूर्ण पीस कमेटी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने की।
बैठक में विभिन्न समुदायों के संभ्रांत नागरिकों, धर्मगुरुओं और पीस कमेटी के सदस्यों ने भाग लिया। प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया कि जिले में शांति, कानून-व्यवस्था और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है।
बैठक में दिए गए प्रमुख निर्देश:
मोहर्रम के जुलूस पूर्व निर्धारित मार्गों और परंपराओं के अनुसार ही निकाले जाएंगे।
कोई नई परंपरा शुरू करने की अनुमति नहीं होगी।
कांवड़ और मोहर्रम को देखते हुए सभी सड़क मार्गों को गड्ढा मुक्त किया जाएगा।
साफ-सफाई, बिजली और जल आपूर्ति की व्यवस्था समय से पूरी की जाए।
सोशल मीडिया पर भड़काऊ या धार्मिक भावनाएं आहत करने वाली पोस्ट करने से बचें।
अफवाहों से सावधान रहें, किसी भी संदेह की स्थिति में सीधे प्रशासन से संपर्क करें।
बैठक में उपस्थित प्रमुख अधिकारी:
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल
यातायात पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार चौबे
एडीएम प्रशासन पंकज कुमार सिंह
नगर मजिस्ट्रेट पंकज प्रकाश राठौर
अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं पीस कमेटी के सदस्य
प्रशासन का स्पष्ट संदेश:
“सभी पर्व प्रेम, शांति और सौहार्द से मनाएं। कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”