ब्राह्मण महासभा ने कथावाचकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की……

कथावाचक के साथ मारपीट और चोटी काटने के प्रकरण में आया यू टर्न

सौरभ द्विवेदी

इटावा में एक कथावाचक के साथ मारपीट और चोटी काटने के विवाद ने यू टर्न ले लिया है क्योंकि अब पूरे मामले में ब्राह्मण महासभा ने हस्तक्षेप कर दिया है, ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण दुबे ने कहा है की कथावाचक अपनी जाति को छुपा कर भागवत के आयोजन में शरीक हुए थे, जो कि अपराध की श्रेणी में आता है इसको लेकर ब्राह्मण सभा के पदाधिकारी इटावा पुलिस कप्तान से मिले और कार्यवाही की मांग की।

इटावा में यादव कथावाचक के साथ मारपीट, अभद्रता, अमानवीय व्यवहार में चार लोगों की गिरफ्तारी के बाद ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण दुबे के नेतृत्व में ब्राह्मण संगठन ने आज इटावा एसएसपी बृजेश कुमार मिश्रा से मुलाकात करके दोनों ही कथावाचकों समेत उनके अन्य सहयोगियों पर छेड़खानी और धोखाधड़ी करने जैसे आरोप लगाकर शिकायत की है। कथावाचक समेत उनके साथियों के ऊपर मुकदमा दर्ज करने की मांग की, कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी

ब्राह्मण महासभा की हस्तक्षेप करने के बाद सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य ने ब्राह्मण महासभा की प्रदेश अध्यक्ष अरुण दुबे द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को खारिज किया और कहा अगर ऐसा था तो पहले शिकायत क्यों नहीं की गई, इसी के साथ-साथ सपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि जिन आरोपियों के द्वारा कथा वाचकों का अपमान व उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया है उन पर कार्यवाही की जाए।

बाइट:- प्रदीप शाक्य जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी इटावा

वीoओo :- इटावा एसएसपी कार्यालय में पहुंची महिला जिस पर कथा वाचको द्वारा मूत्र फेंकने का आरोप एवं पांव छुलवाने का आरोप लगाया गया था उसने मीडिया को बताया कि कथावाचक के द्वारा उनका हाथ पकड़ा गया। साथ ही उन्होंने कहा कि उनके झोले से जो आधार कार्ड मिला वो उसमें अग्निहोत्री लिखा था, लेकिन वह लोग ब्राह्मण जाति के नहीं है, मेरी भागवत खंडित करवा दी, पुलिस अब गांव में लोगों को तलाश कर रही है।

बाइट:- रेनू तिवारी भागवत कथा की परीक्षित

वीoओo:- कथा वाचक की तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है उन आरोपियों में आरोपी मनु के चाचा ने बताया कि इन कथावाचक ने अपनी जाति छुपाई जबकि उनकी एक बहन हमारे गांव के पास में रहती है, जब बात की जानकारी हुई तो उनसे पूछा गया तब मामला खुला।

इटावा एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने पूरे प्रकरण का संज्ञान लेकर बताया कि कल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसका संज्ञान लेकर तुरंत मुकदमा दर्ज कर दिया गया और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इटावा एसएसपी ने बताया कि आज पूरे प्रकरण को लेकर ब्राह्मण समाज का एक प्रतिनिधि मंडल मिला था उनके द्वारा कहा गया की कथा वाचकों के द्वारा अपनी जाति को छुपा कर कथा की गई थी उनके विरुद्ध भी कार्यवाही होनी चाहिए जिस पर पुलिस कप्तान ने कहा कि पुलिस द्वारा निष्पक्ष कार्यवाही की जाएगी जो भी दोषी होगा उसको बक्शा नहीं जाएगा।

बाइट: बृजेश कुमार श्रीवास्तव (एसएसपी इटावा)

रिपोर्ट:- सौरभ द्विवेदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *