लखनऊ में अखिलेश यादव से मिले हरेंद्र मलिक, संगठनात्मक मुद्दों पर हुई चर्चा
अनुज त्यागी
मुज़फ्फरनगर: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव सांसद हरेंद्र मलिक ने लखनऊ में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात के दौरान पार्टी से जुड़े कई अन्य प्रमुख पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
अखिलेश यादव से हुई इस बैठक में सपा के राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा और प्रदेश सचिव ईलम सिंह गुर्जर भी हरेंद्र मलिक के साथ मौजूद थे। पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस दौरान संगठनात्मक मुद्दों, आगामी रणनीतियों और प्रदेश की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की गई।
—

