राष्ट्रीय त्यागी भूमिहार ब्राह्मण समाज समिति की बैठक सहारनपुर में सम्पन्न
सहारनपुर, 24 जून — राष्ट्रीय त्यागी भूमिहार ब्राह्मण समाज समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आज शाम 5:30 बजे कपिल विहार, स्टार पेपर मिल रोड स्थित राम किशोर त्यागी मलपुरा वाले के आवास पर सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने की। इस अवसर पर संगठन के प्रवक्ता विदित त्यागी रई, हरिओम त्यागी (घलोली) हिमांशु त्यागी (अध्यक्ष, महानगर मुज़फ्फरनगर), अनिल त्यागी (कुर्डी) एवं सहारनपुर संगठन की टीम सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
बैठक में संगठन को मजबूत करने, समाज की एकता और जागरूकता बढ़ाने तथा भावी कार्यक्रमों की रणनीति पर चर्चा की गई।
" "" "" "" "" "