—
छपार में सड़क हादसे में घायल गोवंश को गौसेवकों ने पहुंचाया काऊ सेंचुरी
शिवम जांगिड़
मुज़फ्फरनगर, छपार। कस्बा छपार में मंगलवार को एक सड़क दुर्घटना में एक गोवंश गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सक्रिय गौसेवक नीशू अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल गोवंश को प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराते हुए उसे काऊ सेंचुरी पहुंचाया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, सड़क पार करते समय गोवंश को एक तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। हादसे की खबर मिलते ही गौसेवक नीशू और उनकी टीम ने मानवीय संवेदनाएं दिखाते हुए तत्परता से घायल पशु की देखभाल की और उचित चिकित्सा के लिए उसे नजदीकी काऊ सेंचुरी में भर्ती कराया।
गौसेवक नीशू ने बताया कि “गौमाता की सेवा करना हमारा कर्तव्य है, और जब तक ऐसे प्राणी सुरक्षित नहीं होंगे, तब तक समाज की नैतिकता भी अधूरी है।” उन्होंने प्रशासन से अपील की कि सड़क पर आवारा पशुओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
स्थानीय लोगों ने भी नीशू और उनकी टीम के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की और उन्हें धन्यवाद दिया।
—
" "" "" "" "" "