पंचकूला। वर्ष 1990 बैच के आइएएस अधिकारी अनुराग रस्तोगी हरियाणा के मुख्य सचिव बने रहेंगे। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को प्रदेश सरकार के प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुए अनुराग रस्तोगी को एक साल का सेवा विस्तार दे दिया है।

21 जून को अनुराग रस्तोगी की जन्म तिथि है और वे 60 साल की आयु पूरी कर लेंगे। केंद्र सरकार व राज्य सरकार ने उन्हें 60वीं जन्म तिथि पर सेवा विस्तार का तोहफा दिया है। 30 जून को सेवानिवृत्त होने जा रहे रस्तोगी को 10 दिन पहले ही एक साल के लिए सेवा विस्तार मिल गया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा गृह मंत्री अमित शाह की कमेटी इससे पहले उड़ीसा व हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिवों को सेवा विस्तार दे चुकी है। रस्तोगी के पास वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का अतिरिक्त कार्यभार भी है।

मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाले अनुराग पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समय भी वित्त विभाग के एसीएस रहे हैं। केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद हरियाणा सरकार की ओर से अनुराग रस्तोगी के नये नियुक्ति आदेश शुक्रवार को ही जारी हो गए। वह पांचवें मुख्य सचिव हैं, जिन्हें सेवा विस्तार दिया गया है।

सबसे पहले इसकी शुरूआत पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसी लाल की सरकार के समय हुई थी। बंसी लाल सरकार ने अगस्त 1996 से जनवरी 1997 तक यानी छह महीने के लिए उस समय मुख्य सचिव एमसी गुप्ता को सेवा विस्तार दिलाया था।

इसके बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने तीन आइएएस अधिकारियों को सेवा विस्तार दिया था। वर्ष 2013 में हुड्डा सरकार में मुख्य सचिव रहे पीके चौधरी को छह महीने, शकुंतला जाखू को दो महीने तथा एससी चौधरी को सेवा विस्तार दिया गया

आइएएस सुधीर राजपाल और डा. सुमिता मिश्रा का इंतजार बढ़ाअनुराग रस्तोगी को सेवा विस्तार मिलने के बाद 1990 बैच के ही सीनियर मोस्ट आइएएस अधिकारी सुधीर राजपाल और डा. सुमिता मिश्रा को मुख्य सचिव बनने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल अगले साल 30 नवंबर और डा. सुमिता मिश्रा एक जनवरी 2027 को सेवानिवृत्त होंगे। इसी बैच के आइएएस तथा पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण इसी साल 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। इसी तरह समान बैच के आइएएस राजा शेखर वुंडरू की सेवानिवृत्ति अगले साल 31 जुलाई को होनी है।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *