बरवाला (हिसार)। हिसार जिले के  गांव पाबड़ा में गाेशाला की खराब हुई लाइट काे ठीक करने के दाैरान हुए हादसे में गांव खैरी निवासी सचिन की करंट लगने से माैत हाे गई। पुलिस ने मृतक सचिन के पिता रमेश के बयान पर बिजली निगम के संबंधित अधिकारियाें के खिलाफ केस दर्ज किया है।
वहीं, पुलिस ने मृतक के शव का पाेस्टमार्टम करवाकर शव परिजनाें काे साैंप दिया है। सचिन विवाहित है तथा वह पिछले करीब 4 साल से बिजली विभाग में एचकेआरएन के तहत एएलएम के पद पर कार्यरत था।
पुलिस काे दिए बयान में मृतक के पिता रमेश कुमार ने कहा है कि उसका बेटा सचिन बिजली विभाग में एचकेआरएन के तहत नौकरी करता था। पिछले 3 माह से उसकी डयूटी गांव पाबड़ा में लगी हुई थी।
रविवार को सुबह करीब सवा दस बजे सचिन अपनी ड्यूटी पर पाबड़ा गांव में मौजूद था। इस दाैरान गांव पाबड़ा की गऊशाला से एक शिकायत मिली। जिस पर सचिन ने अपने उच्च अधिकारी को अवगत करवाया और विभाग के अधिकारियों ने परमिट लेकर सचिन को लाइन पर काम करने के लिए मजबूर किया।
जबकि सचिन एएलएम था और वह लाइनमैन या जेई के साथ ही लाइन पर काम कर सकता है। लेकिन उसे अकेले ही लाइन पर काम करने के लिए मजबूर किया गया। इसमें बिजली विभाग की घोर लापरवाही है। सचिन जब खंभे पर चढ़कर गांव पाबड़ा में फ्युज लगा रहा था ताे उस दाैरान उसे करंट लग गया व उसकी मौत हाे गई।
"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *