बाराबंकी। महिला, समाज और दिव्यांग कल्याण विभाग की ओर से पेंशन के लाभार्थियों का सत्यापन कराया गया। इसमें 3757 से अधिक लोग मृत मिले हैं। छह महीने तो किसी की दो महीने पहले मृत्यु हो चुकी थी। अब मृतकों के नाम डिलीट किए जाने लगे हैं। वहीं, बैंक को पत्र भेजकर रिकवरी के आदेश दिए गए हैं।
जिले में वृद्धा, निराश्रित महिला और दिव्यांगजन के लगभग दो लाख से अधिक पेंशन के लाभार्थी हैं। मई में चले सत्यापन में 3757 लाभार्थी ऐसे निकले हैं, जो मृत हो चुके हैं। एक वर्ष के अंदर जिले में मौतों का ग्राफ बढ़ा है, पिछले वर्ष 1500 ही मृतकों की संख्या सामने आई थी, जिनकी पेंशन बंद कर दी गई थी।
अप्रैल 2024 से लेकर अप्रैल 2025 तक 3757 लोग मृतक हो चुके हैं। इसमें करीब 3057 वृद्धा हैं, निराश्रित महिला 661 और 39 दिव्यांग हैं। सभी मृतकों के नाम डिलीट किए जाने लगे हैं।
अप्रैल 2024 से लेकर अप्रैल 2025 तक 3757 लोग मृतक हो चुके हैं। इसमें करीब 3057 वृद्धा हैं, निराश्रित महिला 661 और 39 दिव्यांग हैं। सभी मृतकों के नाम डिलीट किए जाने लगे हैं।
वहीं, करीब ड़ेढ़ सौ लोग अपात्र भी मिले हैं, जिनका डाटा पात्रता सूची से डिलीट कर दिया गया है। जिला प्रोबेशन अधिकारी डा. पल्लवी सिंह ने बताया कि मृतकों को सूची से निकालने के लिए गांव-गांव सत्यापन हुआ था।
ब्लाक से मिली रिपोर्ट के अनुसार नाम डिलीट किए जा रहे हैं। अब जांच के बाद अप्रैल, मई और जून की एक साथ पेंशन जून माह के अंत में आने की संभावना है। पेंशन प्रति माह एक हजार रुपये के हिसाब से खाते में तीन-तीन हजार रुपये आएगी।
"
""
""
""
""
"
ब्लाक से मिली रिपोर्ट के अनुसार नाम डिलीट किए जा रहे हैं। अब जांच के बाद अप्रैल, मई और जून की एक साथ पेंशन जून माह के अंत में आने की संभावना है। पेंशन प्रति माह एक हजार रुपये के हिसाब से खाते में तीन-तीन हजार रुपये आएगी।