पाकिस्तान की नापाक एजेंसी आईएसआई के देशद्रोही मददगार…

आस्तीन के सांप हैं इकबाल काना और नौमान इलाही?

केपी मलिक, वरिष्ठ पत्रकार

हरियाणा के जिले पानीपत की एक फैक्ट्री में मामूली सुरक्षा गार्ड की नौकरी करने वाला शातिर नौमान इलाही अचानक सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर आ गया। कौन है ये आईएसआई का मददगार नौमान इलाही?

दरअसल, पश्चिमी यूपी के शामली जिले के कस्बे कैराना का रहने वाला केवल 24 वर्षीय युवक है, जो पिछले कुछ महीनों से पानीपत में अपनी बहन के घर रहकर फैक्ट्री में नौकरी कर रहा था। इकबाल काना हरियाणा के पानीपत और यूपी के कैराना एरिया का घोषित और वांछित खूंखार बदमाश है जो कई आपराधिक घटनाओं में वांछित है और वह बीच में पाकिस्तान भागने में कामयाब हो चुका है। उसी के माध्यम से आईएसआई इस क्षेत्र में नेटवर्क बनाने में कामयाब हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *