AnujTyagiUpdate


यूं ही नहीं कोई राजपाल त्यागी हो जाता – अवनीश त्यागी

गाजियाबाद: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी ने पूर्व कैबिनेट मंत्री राजपाल त्यागी के निधन पर लिखा कि आदरणीय राजपाल त्यागी जी का नश्वर शरीर भले पंचतत्व में विलीन हो गया, लेकिन उनके जाने से पश्चिमी यूपी की राजनीति में जो खालीपन आया है, उसकी भरपाई असंभव है। सच यह है कि कोई दूसरा राजपाल त्यागी बन ही नहीं सकता।

बागपत के सुदूर गांव मुकारी के एक साधारण किसान परिवार से निकलकर प्रदेश की राजनीति में स्थाई और मजबूत पहचान बनाना आसान नहीं था। मुरादनगर विधानसभा को परिवार मानने वाले राजपाल जी छह बार विधायक और तीन बार यूपी सरकार में मंत्री बने। उनका क्षेत्र से जुड़ाव इतना गहरा था कि उनके लिए बाकी सब कुछ गौण था। जनता का उन्हें भरपूर प्यार मिला, इसलिए दलगत सीमाएं भी उनके आगे बाधा नहीं बन सकीं। पश्चिमी यूपी में निर्दलीय चुनाव जीतने वाले बिरले नेताओं में उनका नाम हमेशा याद रखा जाएगा।

जनता के काम कराने का उनका दबंग अंदाज, मुश्किलों से टकराने की हिम्मत, जीतने का जुनून और सुख-दुख में भागीदारी उन्हें अलग पहचान देती थी। सत्ता में रहें या बाहर, राजपाल त्यागी जी अपने क्षेत्र और अपने लोगों के लिए चट्टान की तरह खड़े रहते थे। उनके पास कई अवसर थे कि लखनऊ या दिल्ली दरबार में राजनीति की परिक्रमा करते हुए सत्ता का सुख भोगते, लेकिन उनके स्वाभिमान ने उन्हें जमीन से जोड़े रखा।

कचहरी, पंचायत, सहकारिता से लेकर विधानसभा तक उनकी असरदार भूमिका एक मिसाल बनी रहेगी। उनकी जीवटता और संघर्षशीलता आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेगी। ग्रामीण और किसान राजनीति का झंडा बुलंद करने वाले राजपाल त्यागी जैसा कोई दूसरा हो, यह संभव नहीं।


भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *