वाराणसी। येस बैंक के शाखा प्रबंधक समेत पांच पर 4.88 करोड़ रुपये गबन करने के आरोप के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरोपित का दावा है कि रुपयों का गबन नहीं किया गया बल्कि मुकदमा दर्ज कराने वाले ने इन रुपयों से सोना खरीदा है। पुलिस दावे की जांच कर रही है।
स्वास्तिक सिटी सेंटर रथयात्रा स्थित बनारस ज्वेल्स प्राइवेट लिमिटेड के संचालक रजत अग्रवाल ने गबन का आरोप लगाते हुए चेतगंज थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि येस बैंक की रामकटोरा शाखा में उनके साथ जीपी अग्रवाल और मधु अग्रवाल का खाता है। बैंक खाते में चार करोड़ 88 लाख रुपये थे।
येस बैंक के शाखा प्रबंधक ने डीमेट खाते के माध्यम से स्टाक ट्रेडिंग शुरू करने की सलाह दी। बैंक प्रबंधक की बातों पर विश्वास कर उन्हें आठ चेक दे दिया। इसमे जीपी अग्रवाल उनकी पत्नी मधु के हस्ताक्षरित चेक शामिल थे। इन चेक का इस्तेमाल करके उनके बैंक खाते से 4.88 लाख रुपये का गबन किया गया।
येस बैंक के शाखा प्रबंधक ने डीमेट खाते के माध्यम से स्टाक ट्रेडिंग शुरू करने की सलाह दी। बैंक प्रबंधक की बातों पर विश्वास कर उन्हें आठ चेक दे दिया। इसमे जीपी अग्रवाल उनकी पत्नी मधु के हस्ताक्षरित चेक शामिल थे। इन चेक का इस्तेमाल करके उनके बैंक खाते से 4.88 लाख रुपये का गबन किया गया।
पुलिस ने शाखा प्रबंधक यस बैंक, रामकटोरा आशीष तिवारी, सीओ/शाखा प्रबंधक एस बैंक रामकटोरा मोहम्मद शरीफ, भगवानपुर की नीतू देवी, नीलांबर ट्रैक्सिम के निदेशक नाटी इमली निवासी अनिल कुमार श्रीवास्तव, मेसर्स करौली ज्वेलर्स के मालिक बुलानाला निवासी अमित कुमार अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आशीष तिवारी ने गबन के आरोप से इनकार किया है।
उनका कहना है कि रुपये से नौ किलो सोने की खरीद-फरोख्त हुआ था। इसके लिए जितने भी खातों से ट्रांजेक्शन हुआ वह रजत अग्रवाल के जरिए ही हुआ है। वहीं रजत अग्रवाल का कहना है कि पुलिस पर जांच पर उन्हें पूरा भरोसा है। बहुत जल्द गबन की सच्चाई सामने आ जाएगी। वहीं विवेचक रणजीत श्रीवास्तव जांच पूरी होने के बाद ही तय होगा पाएगा कि इस मामले में दोषी कौन है।
"
""
""
""
""
"
आभूषण लेकर फरार चल रहे तीन आरोपी गिरफ्तार
सोने का नकली आभूषण देकर उसके बदले में दुकानदार से सोने का असली आभूषण लेकर फरार चल रहे तीन जालसाजों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। घटना के शिकार काल भैरव मंदिर रोड पर स्थित आभूषण के दुकानदार ने कोतवाली थाने में तहरीर दी थी।
मुकदमा दर्ज कर पुलिस जालसाजों की तलाश कर रही थी। बुधवार को थानाप्रभारी दयाशंकर सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी हरिश्चंद्र पार्क के पास खड़े है। इसके बाद पुलिस ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के लिए तत्काल घेराबंदी करके तीनों आरोपियों को पकड़ लिया।