कानपुर। मारपीट और फायरिंग में पकड़े गए आरोपित ने पुलिस हिरासत में ब्लेड से खुद का गला रेत लिया। थाने के अंदर हुई घटना के बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए। आनन फानन में अधिकारियों को सूचना देकर खून से लतपथ आरोपित को पुलिस पहले दो निजी अस्पताल ले गई। हालातों में कुछ सुधार के बाद उसे एलएलआर अस्पताल में भर्ती कराया। घायल की हालत गंभीर है।
पुलिस अधिकारी मामले कही जांच में जुटे हैं कि आखिर सुरक्षा में चूक कहां हुई। पनकी थाना क्षेत्र के कांशीराम में रहने वाले 28 वर्षीय मोबाइल दुकानदार विशाल शर्मा उर्फ विशु ने बुधवार देर शाम थाना परिसर में पुलिस हिरासत में ब्लेड से गर्दन काटने का प्रयास किया। पुलिस ने गंभीर हालत में पहले पनकी के निजी अस्पताल, बाद में रीजेंसी और फिर एलएलआर अस्पताल में भर्ती कराया।
विशाल के पिता राजीव शर्मा ने क्षेत्र के चार युवकों पर उनके बेटे को पीटने और फायरिंग का झूठा आरोप लगाकर पुलिस को सूचना देने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व आरोपितों ने कांशीराम कालोनी की सड़क पर टट्टर लगाकर एक पार्टी का कार्यालय बनाया था।
जिसकी सूचना क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को नहीं दी गई थी। छह दिन बाद टट्टर में आग लग गई थी, जिसका आरोप सभी ने उनके बेटे विशाल पर लगा दिया। पुलिस ने उस मामले में विशाल पर शांतिभंग की कार्रवाई भी की थी। उनका आरोप है कि तब से सभी विशाल से रंजिश रखते चले आ रहे थे।
बुधवार शाम सभी ने मिलकर विशाल को पीटा और पुलिस को विशाल द्वारा फायरिंग की झूठी सूचना दे दी। फायरिंग की सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुंचकर विशाल को पनकी थाना ले आई।
कार्यवाहक थाना प्रभारी सुनील कुमार त्रिपाठी ने बताया कि विशाल पर गंभीर धाराओं में पनकी, ग्वालटोली और नवाबगंज में लूट समेत मुकदमे दर्ज हैं। फायरिंग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और उसे थाने लाकर तलाशी लेने से पहले ही युवक ने जेब से ब्लेड निकाल कर गर्दन काट ली। हालांकि उसके रतनपुर चौकी में गर्दन काटने की बात भी कही जा रही है।
थाने में युवक के गर्दन रेतने की सूचना मिलते ही एसीपी पनकी शिखर व कल्याणपुर एसीपी अभिषेक पांडेय एलएलआर अस्पताल पहुंचे। इस दौरान विशाल के स्वजन ने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *