दिनांक 31 जनवरी 2025
रिपोर्ट लक्ष्मी शर्मा: हाल के दिनों में बांग्लादेश के इलाकों में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के १५० गज के अन्दर कूचबेहर के मेखलीगंज के साथ लगती हुईअंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बांग्लादेशी नागरिकों के द्वारा अवैध निर्माण कार्यों में बढ़ोतरी देखने में आई है साथ ही दिनांक ३१/०१/२०२५ को बीजीबी के द्वारा भी दहग्राम अंगारपोता के इलाके में भी संतरी पोस्ट बंकर अंतर्राष्ट्रीय सीमा के १५० गज के अन्दर बनाए जाने का मामला देखने में आया है जिसे बीएसएफ के कड़े विरोध के उपरांत बीजीबी को रोकने पर मजबूर होना पड़ा है । साथ ही मेखलीगंज में फुल्काडाबरी के एरिया में १५० गज के अन्दर एक अवैध रूप से मकान बनाया जा रहा था। उसको भी बीएसएफ के कड़े एतराज के बाद बीजीबी को रोकना पड़ा । पिछले सप्ताह कूचबेहर में कुचलीबाड़ी के झीकाबाड़ी के एरिया में सीमा से १५० गज के अन्दर बांग्लादेशियों के द्वारा दो अवैध मकान बनाये जाने की कोशिश की जा रही थी उसको रुकवाया भी बीएसएफ के कड़े एतराज़ के बाद बीजीबी ने रूकवाया । बीएसएफ अपने जवानों के द्वारा सीमा पर लगातार देखभाल कर रही है तथा बांग्लादेशियो के द्वारा अवैध निर्माण और तस्करी के प्रयास को विफल कर रही है। हालांकि बांग्लादेश की तरफ़ से सीमा क्षेत्र में अवैध तरीक़े से निर्माण कार्य करने की कोशिश लगातार होती रहती है लेकिन बीएसएफ की चौंकन्ना नज़रे हमेशा उनके अवैध कार्यों पर नज़र रखते हुए कड़ी कार्यवाही कर रही है ।