स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय मुसद्दीलाल त्यागी जी की प्रतिमा का सौंदर्यीकरण करने के लिए मेरठ नगर निगम को साधुवाद-अवनीश त्यागी प्रदेश भाजपा प्रवक्ता

मेरठ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी ने कहा कहा लंबे इंतजार के बाद मेरठ में पश्चिमी कचहरी मार्ग पर जिला सहकारी बैंक के सामने स्थापित वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय मुसद्दीलाल त्यागी जी की प्रतिमा का सौंदर्यीकरण करने के लिए।
लगभग 11 वर्ष तक अंग्रेजों की जेल में रहे मुसद्दीलाल जी बागपत जिले के गांव बड़ागांव रावण के मूल निवासी थे। त्यागी छात्रावास मेरठ के निकट चौबे कंपाउंड में रहते हुए क्रांतिकारियों के साथ सक्रिय रहते हुए देश की आजादी के लिए लंबी लड़ाई लड़ी। छोटे कद वाले मुसद्दीलाल जी आजन्म किसानों मजदूरों व वंचित वर्ग के लोगों के हितों की खातिर संघर्ष करते रहे।
प्रतिमा का सौंदर्यीकरण कराने के लिए लगभग एक दशक पहले दुष्यंत कुमार फाउंडेशन द्वारा आरम्भ की मुहिम को अंजाम तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई वरिष्ठ भाजपा नेता व राज्यसभा सांसद आदरणीय श्री डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई जी ने। स्थानीय पार्षद श्री अजय गुप्ता जी का भी सहयोग भरपूर मिला।
तब सीमेंट व सरिया द्वारा साधारण सी बनी इस प्रतिमा की स्थापना करीब अढ़ाई दशक पूर्व 2 अक्टूबर 1998 को मेरठ जिला स्वतंत्रता सेनानी परिषद के तत्कालीन अध्यक्ष स्व श्री अनूप सिंह त्यागी जी द्वारा पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय श्री दीपंकर जी के मार्गदर्शन में करायी थी।
विनम्र आग्रह…. सभी स्थानों पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं का रखरखाव बेहतर हो,, इस काम से हमारा ही मान बढ़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *