अंबाला। बसपा के प्रदेश सचिव हरबिलास रज्जूमाजरा हत्याकांड में पुलिस ने लगातार दूसरे दिन वीरवार को मुठभेड़ में दो शूटर शहजादपुर निवासी अभिषेक उर्फ मंगू और गांव गडौली निवासी राजन को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को गोली लगी है और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके पास से दो असलहा भी बरामद हुए हैं।

सीआईए को मिली थी सूचना

अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है ताकि किसी अनहोनी को टाला जा सके। बुधवार को एसटीएफ ने मुख्य शूटर सागर को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। इस दौरान एसटीएफ से एएसआई प्रवीण और दिनेश घायल हो गए थे। हालांकि, बुलेटप्रूफ जैकेट पहनी थी इसलिए इनका बचाव हो गया था।

हरबिलास हत्याकांड में छठे दिन सीआईए-1 को सूचना मिली थी कि शूटर सागर के सहयोगी मंगू और राजन शहजादपुर में बाइक पर घूम रहे हैं। सीआईए टीम ने उनका पीछा किया। पुलिस टीम को देख आरोपितों ने फायर किए और जंगल में भागना शुरू कर दिया। इसी मुठभेड़ के दौरान मंगू की पिंडली में गोली लगी जबकि राजन के घुटने में गोली लगी है।

गैंगस्टर वेंकट के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस की तैयारी

पुलिस ने विदेश भाग चुके गैंगस्टर वेंकट गर्ग के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी करने की तैयारी कर ली है। बुधवार को रेकी करने के आरोपित गांव सलोला वासी रोहित को दो दिन के रिमांड पर भेज दिया गया। अभी तक कुल आठ आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं।

मुख्य शूटर सागर को एसटीएफ ने ऐसे मारा

बसपा प्रदेश सचिव हरबिलास रज्जूमाजरा हत्याकांड के पांचवें दिन एसटीएफ अंबाला की टीम ने एनकाउंटर में इस हत्याकांड के मुख्य शूटर सागर को मार गिराया था। मुलाना में महाराणा प्रताप नेशनल कॉलेज की पुरानी बिल्डिंग जहां फिलहाल जंगल है, वहां आमने-सामने की मुठभेड़ में एसटीएफ की टीम ने उसे मार गिराया।

इस दौरान एसटीएफ के दो से तीन कर्मी भी घायल हुए हैं। इतना ही नहीं पुलिस ने बुधवार को इस पूरे हत्याकांड में हरबिलास की रैकी करने वाले आरोपित रोहित को भी काबू कर लिया है।

रोहित शहजादपुर का रहने वाला है। शूटर सागर को एनकाउंटर में मारकर पुलिस ने यह संदेश दे दिया है कि अब प्रदेश में किसी की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं होगी।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *