50 हजार का इनामी था अनिल उर्फ सोनू मटका
दिल्ली के हाशिम बाबा गैंग का शूटर था सोनू मटका
रविकांत त्यागी
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल डीसीपी प्रतीक्षा गोदारा, एसीपी राहुल विक्रम,वेद भूषण , इंस्पैक्टर अलोक की टीम ने मुठभेड़ के दौरान इनामी गैंगस्टर सोनू मटका को मार गिराया
क़रीब 6 राउंड गोलियां चली, चर्चित फ़र्श बाज़ार हत्याकांड मामले में आरोपी था गैंगस्टर सोनू मटका को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम लगातार उसका पीछा कर रही थी,
31 अक्टूबर को दीवाली की रात दिल्ली के फर्श बाजार में एक भयानक वारदात ने हर किसी को हिला कर रख दिया। बिहारी कॉलोनी में आकाश उर्फ छोटू (40) और उनके भतीजे ऋषभ (16) को गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप सोनू मटका पर था, जिसने स्कूटी से पहुंचकर पहले आकाश के पैर छूए और फिर दोनों को गोलियों से भून दिया।
परोल जंप कर फरार हो गया था सोनू मटका
लक्ष्मी नगर मर्डर समेत चार केसों में यह तिहाड़ जेल भेज दिया गया। पत्नी के गाल ब्लडर में पथरी का ऑपरेशन कराने के नाम पर 2021 में एक महीने की परोल लेकर जेल से बाहर आ गया। इसे 12 जून 2021 को जेल में सरेंडर करना था, लेकिन फरार हो गया। इसका नाम 26 मई 2022 को नॉर्थ दिल्ली के लाहौरी गेट एरिया में हुई लाखों की लूट के केस में सामने आया। इस मामले में चोरी की ई-एफआईआर हुई थी।
" "" "" "" "" "