बीजपुर (सोनभद्र)। जरहा गांव के टोला सेवकाडांड़ में रसोई गैस से लगी आग से झुलस कर बालिका की मौत हो गई। यह घटना गुरुवार की दोपहर की है जबकि बीएचयू में इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया। सेवकाडांड़ निवासी संतोष शर्मा की पुत्री अंशिका कुमारी पानी गर्म करने रसोई में गई थी। वह लाइटर से गैस चूल्हा जलाने लगी, लेकिन लाइटर से गैस नहीं जली तो माचिस लेने दुकान पर चली गई।
वह गैस चूल्हे का बटन बंद करना भूल गई, जिससे धीरे-धीरे पूरी रसोई में गैस भर गई, वापस आई और जैसे ही उसने माचिस की तीली जलाई। रसोई में इक्कठा हुई गैस से आग लग गई , जिससे वह बुरी तरह झुलस गई। चीख पुकार सुनकर स्वजन मौके पर दौड़ पड़े।
आनन-फानन उसे मध्य प्रदेश के बैढ़न स्थित सिंगरौली हास्पिटल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसकी हालत गम्भीर देख बीएचयू के लिए रेफर कर दिया। बालिका के चाचा बसंत शर्मा ने बताया कि बीएचयू में इलाज के दौरान शुक्रवार की अलसुबह उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर स्वजन में शोक की लहर दौड़ गई। रोते बिलखते स्वजन को ग्रामीणों ने ढांढ़स बंधवाया।
आनन-फानन उसे मध्य प्रदेश के बैढ़न स्थित सिंगरौली हास्पिटल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसकी हालत गम्भीर देख बीएचयू के लिए रेफर कर दिया। बालिका के चाचा बसंत शर्मा ने बताया कि बीएचयू में इलाज के दौरान शुक्रवार की अलसुबह उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर स्वजन में शोक की लहर दौड़ गई। रोते बिलखते स्वजन को ग्रामीणों ने ढांढ़स बंधवाया।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
सात अप्रैल 2022
बीजपुर क्षेत्र के ही शांतिनगर टोले में रात खाना पकाते समय घरेलू गैस में आग पकड़ लिया। शोर शराबा सुन ग्रामीण इकठ्ठा हो गए। किसी ने तत्काल सीआइएसएफ अग्नि शमन विभाग को फोन कर जानकारी दी। मौके पर पहुंची फायर विग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
रामसुभग सिंह के घर में रेगुलेटर के पास आग पकड़ लिया। गैस सिलिंडर में आग लगने की घटना के बाद मकान मालिक सहित पड़ोसियों की भारी भीड़ जमा हो गयी थी। सभी दहशत में हो गए, लेकिन मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल के दस्ते की सूझबूझ से बड़ा हादसा टलने के बाद लोगों ने राहत ली।
25 जून 2017
रामगढ़ कस्बा स्थित शिव मंदिर के पास उस समय अफरातफरी मच गई, जब फुलकी बना रहे सोनू मोदनवाल के घर में सिलिंडर में आग लग गई। सोनू मोदनवाल गांव इलिया जिला चंदौली निवासी रहे। रामगढ़ स्थित शिव सरोवर के पास किराए के मकान में रहते थे।
दिन में चार बजे जब फुलकी बना रहा थे, तभी गैस सिलिंडर में अचानक रिसाव से आग लग गई। शोर होने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। काफी मशक्कत के बाद लगभग एक घंटे में आग को बुझाया गया। आग में सोनू की पत्नी आरती भी झुलस गई। आग से घर में रखा काफी सामान भी जल गया था।
25 जून 2017
रामगढ़ कस्बा स्थित शिव मंदिर के पास उस समय अफरातफरी मच गई, जब फुलकी बना रहे सोनू मोदनवाल के घर में सिलिंडर में आग लग गई। सोनू मोदनवाल गांव इलिया जिला चंदौली निवासी रहे। रामगढ़ स्थित शिव सरोवर के पास किराए के मकान में रहते थे।
दिन में चार बजे जब फुलकी बना रहा थे, तभी गैस सिलिंडर में अचानक रिसाव से आग लग गई। शोर होने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। काफी मशक्कत के बाद लगभग एक घंटे में आग को बुझाया गया। आग में सोनू की पत्नी आरती भी झुलस गई। आग से घर में रखा काफी सामान भी जल गया था।
दो सितंबर 2024
सलखन बाजार में छोटेलाल जायसवाल के घर में गैस सिलिंडर फटने से आग लग गई। इससे गृहस्थी का सामान जल कर खाक हो गया। परिवार के बच्चे सहित सात सदस्य सुरक्षित बच गए। आसपास के लोगों की भारी भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। सलखन बाजार निवासी छोटेलाल के घर में परिवार की महिला भोर में करीब चार बजे बच्चों के लिए टिफिन के लिए नाश्ता बनाने की तैयारी कर रही थी। उसने जैसे ही गैस चूल्हा जलाने की कोशिश की, उसमें आग लग गई। अग्निशमन विभाग ने माैके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया था।
सलखन बाजार में छोटेलाल जायसवाल के घर में गैस सिलिंडर फटने से आग लग गई। इससे गृहस्थी का सामान जल कर खाक हो गया। परिवार के बच्चे सहित सात सदस्य सुरक्षित बच गए। आसपास के लोगों की भारी भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। सलखन बाजार निवासी छोटेलाल के घर में परिवार की महिला भोर में करीब चार बजे बच्चों के लिए टिफिन के लिए नाश्ता बनाने की तैयारी कर रही थी। उसने जैसे ही गैस चूल्हा जलाने की कोशिश की, उसमें आग लग गई। अग्निशमन विभाग ने माैके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया था।
अग्निशमन का सुझाव, यह बरतें सावधानी
- रसोई गैस सिलिंडर से रिवास की सूचना तत्काल आग्निशमन विभाग व एजेंसी को दें।
- यदि सिलिंडर से गैस का रिवास हो तो रसोई के खिड़की-दरवाजे खोल दें।
- ऐसी घटना होने पर लाइटर व माचिस न जलाएं, बिजली के उपकरण का भी इस्तेमान न करें।
- सिलिंडर बदलते समय डिलीवरी मैन से जांच करा लें कि कहीं रिसाव तो नहीं हो रहा है।
- समय-समय पर सिलिंडर की पाइप, बर्नर व चूल्हे की भी जांच करते रहें।
- सिलिंडर में आग लगने की स्थिति में बोरे आदि से उसे ढकने का प्रयास करें।