इटावा। बकेवर थाना क्षेत्र की चौकी महेवा में चौकी इंचार्ज जगदीश भाटी द्वारा एक व्यक्ति को पट्टे से बेरहमी से पीटे जाने का वीडियो गुरुवार को प्रचारित हो गया। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया है।
सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल
वीडियो में चौकी इंचार्ज पट्टे से एक व्यक्ति की चौकी परिसर में पिटाई कर रहे हैं। उनके पास दो पुलिस वाले भी खड़े हुए हैं। मामला 9 सितंबर 2024 का बताया जा रहा है। किसी व्यक्ति द्वारा चुपचाप इस घटना का वीडियो बना लिया गया और उसे वायरल कर दिया गया। थानाध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। महेवा चौकी इंचार्ज जगदीश भाटी गुरुवार से दो दिन की छुट्टी पर अपने घर गए हुए हैं।
"
""
""
""
""
"
एसएसपी बोले- होगी सख्त कार्रवाई
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि प्राथमिक तौर पर वीडियो देखने के बाद चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया है। मामले की जांच एएसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह को दी गई है। उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। बताया गया है कि ग्राम बहेड़ा का रहने वाला मयंक मिश्रा अपने पिता शैलेंद्र मिश्रा व बहन की मारपीट करता था। पिता ने इस संबंध में मुकदमा भी दर्ज कराया था जिसमें उपजिलाधिकारी भरथना ने 14 दिन के लिए उसे जेल भेज दिया था। यह वीडियो 9 सितंबर 2024 का है।