गोरखपुर। छठ पर्व पर घर आए प्रवासियों की वापसी को लेकर भी रेलवे प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। शुक्रवार से पूर्वांचल और बिहार के लोग दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र और गुजरात के लिए वापस होने लगेंगे। ऐसे में रेलवे बोर्ड ने पर्याप्त ट्रेनों की घोषणा कर दी है।
आठ नवंबर को पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर सहित विभिन्न स्टेशनों और रूटों से होकर कुल 47 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार पूर्वोत्तर रेलवे से होकर 248 पूजा स्पेशल ट्रेनें कुल 1,668 फेरों में चलाई जा रही हैं। छठ पर्व बाद भी पर्याप्त पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। यात्री इन ट्रेनों का कन्फर्म टिकट लेकर अपनी यात्रा सुगम बना सकते हैं।
यहां जान लें कि दीपावली और छठ पर्व में देश के विभिन्न शहरों से लगभग साढ़े सात करोड़ लोग पूर्वांचल, बिहार और झारखंड स्थित अपने घर पहुंचे हैं। इनके लिए भारतीय रेलवे स्तर पर लगभग 4600 पूजा स्पेशल गाड़ियां चलाई गई हैं
इनमें सर्वाधिक ट्रेनें पूर्वोत्तर रेलवे के रूटों से चली हैं। अब यह सभी प्रवासी फिर वापस होंगे। इन प्रवासियों को सकुशल वापसी कराना रेलवे के सामने चुनौती बनी हुई है।
आज गोरखपुर से चलने वाली प्रमुख पूजा स्पेशल ट्रेनें

  • 09450 गोरखपुर-अहमदाबाद स्पेशल गोरखपुर से 07:30 बजे रवाना होगी।
  • 05053 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल गोरखपुर से 09:30 बजे चलाई जाएगी।
  • 03122 गोरखपुर-सियालदह स्पेशल गोरखपुर से 11:30 बजे चलाई जाएगी।
  • 01080 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल दिन में 02:30 बजे से चलेगी।
  • 01416 गोरखपुर-पुणे स्पेशल एक्सप्रेस गोरखपुर से शाम 05:30 बजे से रवाना होगी।
  • 05634 गोरखपुर-नारंगी स्पेशल एक्सप्रेस गोरखपुर से रात 08:55 बजे से रवाना होगी।
  • 02587 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल गोरखपुर से रात 09:10 बजे चलेगी।
  • 04517 गोरखपुर-चंडीगढ़ स्पेशल गोरखपुर से रात 10:05 से रवाना होगी।
  • 04830 गोरखपुर-जोधपुर स्पेशल एक्सप्रेस गोरखपुर से रात 11:25 बजे रवाना होगी।

दिल्ली रूट पर चलेंगी 45 अतिरिक्त बसें, लोकल की बढ़ेंगे फेरे

छठ पर्व मनाने घर आए प्रवासियों की वापसी को लेकर परिवहन निगम ने भी कमर कस लिया है। छठ पर्व के दौरान रोडवेज ने गोरखपुर परिक्षेत्र के विभिन्न डिपो से 210 अतिरिक्त बसें चलाने की घोषणा की है। छठ बाद शुक्रवार से अतिरिक्त बसों की संख्या और बढ़ जाएगी। इनमें सिर्फ 45 दिल्ली रूट पर चलेंगी।

दिल्ली रूट पर 45 बसें नियमित चलती हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार सिंह के अनुसार गोरखपुर सहित सभी डिपो से विभिन्न शहरों के लिए पर्याप्त बसें चलाई जाएंगी। गांव और कस्बों के लोगों के लिए ग्रामीण क्षेत्र में चलने वाली बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे।

ताकि, अधिक से अधिक लोगों को शहर पहुंचाया जा सके। गोरखपुर डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक महेश चन्द्र के अनुसार लोकल रूटों पर चलने वाली 132 अनुबंधित बसों के फेरे बढ़ाने के लिए निर्देशित कर दिया गया है। प्रयास किया जा रहा है कि यात्रियों को कोई परेशानी न उठानी पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *