कड़ा धाम में शारदीय मेला की शुरुआत 3 अक्टूबर से, मूलभूत सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं ?
कौशाम्बी। जिले की प्रमुख तीर्थस्थल 51 शक्तिपीठ कडा़धाम में अगामी 3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि मेला की शुरुआत हो रही है जहां पर प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु कड़ा धाम पहुंचेंगे। इस नवरात्रि मेला में कड़ा धाम में आने वाले श्रद्धालु भक्तों के लिए शौचालय,पार्किग,पानी,साफ सफाई जैसे प्रमुख समस्याये रहती है जिसमें मौजूदा समय में कड़ा धाम मंदिर परिसर में यात्रियों के लिए पीने के पानी आरओ प्लांट जो जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पड़ा हुआ है और वहां पर गंदगी का अम्बार लगा हुआ है।वहीं मंदिर परिसर से महज 100 मीटर की दूरी पर लाखों रुपए की लागत से बना सार्वजनिक शौचालय जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने किया था,कूढ़े के ढेर में तब्दील हो चुका है। मुख्यमार्ग पर आने वाले श्रद्धालु भक्तों वृद्ध, विकलांग यात्रियों के लिए न कोई ह्वीलचेयर की व्यवस्था है न ही विश्रामालय की।इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कड़ा धाम में शासन प्रशासन ने कड़ा धाम में आने वाले श्रद्धालु भक्तों के लिए कैसी व्यवस्था कर रखी है।इसी क्रम में कड़ा धाम मंदिर में लगी लाइनों के अव्यवस्थित ढंग से लगे होने से यात्रियों को खासकर महिलाओं व बच्चों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है साथ ही साथ कड़ा धाम में आने वाले श्रद्धालु भक्तों के साथ कोई घटना न हो जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा लगभग मंदिर सहित मुख्य मार्ग मार्केट में लगभग 30 कैमरे लगवाए गए थे जो कि बंद पड़े हैं, कड़ा धाम मंदिर में हर मेले में श्रद्धालु भक्तों के साथ चोरी घटनाएं होती हैं पर मंदिर में लगे कैमरे पर्याप्त न होने के कारण घटनाएं होती रहती है।
रिपोर्टर – प्रशान्त कुमार मिश्रा
कौशाम्बी
9450391390
" "" "" "" "" "