प्रशान्त कुमार मिश्रा
जनपदीय स्तर की राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का धर्मा देवी इंटर कॉलेज में हुआ आयोजन
कौशाम्बी । जनपद स्तर की राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन धर्मा देवी इंटर कॉलेज केन कनवार कौशांबी में किया गया। जिसमे धर्मा देवी इंटर कॉलेज के छात्र/छात्राओं ने उच्च प्रदर्शन कर अपना दबदबा कायम रखा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार सिराथू संजय कुमार ने माँ शारदे की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर फीता काटा उसके बाद निशाना लगाकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया।प्रतियोगिया में अंडर 14 राइफल शूटिंग बालिका वर्ग में आकृति सिंह(धर्मा देवी) को प्रथम स्थान, पलक जयसवाल(धर्मा देवी) को द्वितीय स्थान एवम् शिखा वर्मा(धर्मा देवी) को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। अंडर 17 राइफल शूटिंग बालिका वर्ग में नीलू कुशवाहा(धर्मा देवी) को प्रथम स्थान, रूषमा देवी(धर्मा देवी) व आरुषि सक्सेना(धनपत्ति देवी) को संयुक्त द्वितीय स्थान तथा रीना देवी(धर्मा देवी) को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी क्रम में अंडर 19 रायफल शूटिंग बालिका वर्ग में रेशमा देवी(धर्मा देवी) को प्रथम स्थान, महक सक्सेना(धनपत्ती देवी) को द्वितीय स्थान तथा मधु देवी(धर्मा देवी) को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।अंडर14 पिस्टल शूटिंग बालिका वर्ग में गरिमा मिश्रा(धर्मा देवी) को प्रथम स्थान, मनीषा देवी(धर्मा देवी) को द्वितीय स्थान तथा गरिमा देवी(धर्मा देवी) को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, अंडर17 पिस्टल शूटिंग बालिका वर्ग में अंशिका देवी(धर्मा देवी) को प्रथम स्थान, काजल देवी(धर्मा देवी) को द्वितीय स्थान तथा अंजली(धर्मा देवी) को तृतीय स्थान मिला। इसी क्रम में अंडर19 बालिका वर्ग में पिंकी देवी(धर्मा देवी) को प्रथम स्थान, आस्था सिंह(धर्मा देवी) को द्वितीय स्थान तथा सोनाली(धर्मा देवी) को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।अंडर14 पीप साइड बालिका वर्ग में नंदिनी सिंह यादव(धनपत्ती देवी) को प्रथम स्थान तथा मुस्कान सिंह(धनपत्ती देवी) को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। अंडर19 पीप साइड रायफल शूटिंग बालिका वर्ग में खुशबू देवी(धर्मा देवी) को प्रथम स्थान, जया पांडेय (धनपत्ती देवी) को द्वितीय, तथा साक्षी देवी(धनपत्ती देवी) को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।अंडर14 पिस्टल शूटिंग बालक वर्ग में देवेंद्र कुमार(रा.आ.प.) को प्रथम स्थान, यथार्थ तिवारी(धर्मा देवी) को द्वितीय स्थान एवम् आदित्य कुमार शर्मा(रा.आ.प.) को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।अंडर 17 पिस्टल शूटिंग बालक वर्ग में विजय (रा.आ.प.) को प्रथम, अनिल कुमार (रा.आ.प.) को द्वितीय तथा शांतनु मिश्रा(धर्मा देवी) को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।अंडर19 पिस्टल शूटिंग बालक वर्ग में राज शेखर को प्रथम स्थान, अजय कुमार को द्वितीय स्थान तथा कनिष्क साहू(धर्मा देवी) को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।अंडर14 रायफल शूटिंग बालक वर्ग में अश्विनी राज(धर्मा देवी) को प्रथम स्थान, अभिषेक कुमार(धनपत्ती देवी) को द्वितीय स्थान तथा अनिकेत तिवारी(धर्मा देवी) को तृतीय स्थान मिला। अंडर17 रायफल शूटिंग बालक वर्ग में सुमित कुमार मौर्य(धर्मा देवी) को प्रथम, सिद्धार्थ सिंह(धर्मा देवी) को द्वितीय स्थान तथा शिवसखा द्विवेदी(रा.आ.प.) को तृतीय स्थान मिला। इसी क्रम में अंडर19 रायफल शूटिंग बालक वर्ग में सिद्धार्थ कुमार दिवाकर धर्मा देवी इंटर कॉलेज को प्रथम, ललित कुमार यादव दुर्गा देवी इंटर कॉलेज को द्वितीय एवम् शेर सिंह दुर्गा देवी इंटर कॉलेज को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।मुख्य अतिथि ने स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर सम्मानित करते हुए आगामी प्रतियोगिताओं में सफल होने के लिए शुभकामनाएं दी।
इस कार्यक्रम के अवसर पर जिला खेल सचिव श्याम लाल, राम सुभग त्रिपाठी प्रबंधक धर्मा देवी राम किरण त्रिपाठी प्रधानाचार्य धर्मा देवी, वीरेंद्र कुमार पांडेय प्रधानाचार्य धनपत्ती देवी, दिनेश कुमार,शुभनेत्र कुमार, रामचंद्र, पुनीत अग्रहरि, बलवंत कुमार, सतेंद्र कुमार गुप्ता, धनवंतरी कुमार, कु. जागृति सिंह सहित गणमान्य उपस्थित रहे।
रिपोर्टर – प्रशान्त कुमार मिश्रा
कौशाम्बी
9450391390
" "" "" "" "" "