नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री के रूप में भक्तों ने देवी का किया दिव्य दर्शन
कौशांबी जिले में नवरात्रि की पहले दिन मंदिरों में मां शैल पुत्री के रूप में दिव्य दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तों ने देवी के दर्शन कर अपनी मनोकामनाएं मांगी। 51 शक्ति पीठ में शुमार कड़ा धाम स्थित शीतला माता मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों का ताता लगा रहा। दर्शन करने के पहले भक्तों ने पवित्र गंगा नदी में पुण्य की डुबकी लगाई। गंगा स्नान करने के बाद भक्ति भाव से माता का उद्घोष करते हुए शीतल माता दरबार में पहुंचे। जहां पर नवरात्रि के पहले दिन शैलपुत्री के रूप में भक्तों ने देवी के दिव्य दर्शन किए। इसके बाद भक्तों ने गर्भगृह स्थित दिव्य कुंड में जल को चढ़ाया। और अपनी मनोकामनाए मांगी। माता शीतला पूर्वाचल की आराध्य देवी भी मानी जाती है। इसके अलावा शीतला माता को पुत्र दायनी भी कहा जाता है। यही वजह है कि यूपी के अलावा अन्य प्रान्तों से भी लोग काफ़ी संख्या में देवी के दिव्य दर्शन करने आते है। इसकी सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन भी पहले से ही मुश्तैद है।
BYTE– आत्म प्रकाश पांडा– अध्यक्ष शीतला धाम मंदिर
रिपोर्टर प्रशान्त कुमार मिश्रा
कौशाम्बी
9450391390
" "" "" "" "" "