देहरादून:केदारनाथ धाम यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं के लिए जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का “ऑपरेशन मुस्कान” वरदान सिद्ध हो रहा है, विशेषकर ऐसे श्रद्धालु जो यात्रा मार्ग पर बिछड़ जा रहे हैं या उनकी कोई सामग्री कहीं गिर जा रही है या छूट जा रही या खो जा रही है। केदारनाथ धाम सहित यात्रा पड़ावों पर नियुक्त पुलिस बल द्वारा यात्रियों की निरन्तर रूप से मदद की जा रही है।

● चौकी भीमबली में ड्यूटी पर तैनात आरक्षी अनूप लिंगवाल को भीमबली में एक लेडीज पर्स मिला, पुलिसकर्मी द्वारा पर्स में रखे कागजात पर अंकित नाम के आधार पर अनाउंसमेंट किया गया। कुछ देर बाद पर्स धारक श्रद्धालु वहां पर आयी, जिनको कि उनका पर्स सकुशल वापस किया गया। अपना पर्स सकुशल वापस पाकर इनके द्वारा भाव विह्वल होकर पुलिस कार्मिकों का आभार प्रकट किया गया। रुद्रप्रयाग पुलिस का “ऑपरेशन मुस्कान” श्री केदारनाथ धाम यात्रा पर आये श्रद्धालुओं के चेहरों पर मुस्कान बिखेर रहा है।

● अमरावती महाराष्ट्र से श्री केदारनाथ धाम यात्रा पर आये श्रद्धालु रितेश पोटे ने काकड़ागाड़ बैरियर पर आकर सूचना दी कि मेरा मोबाइल काकड़ागाड़ बैरियर के आसपास कहीं गिर गया है। इस सूचना पर अपर उप निरीक्षक अनिल कुमार व मुख्य आरक्षी मनोज नेगी द्वारा अथक प्रयासों से श्रद्धालु का खोया हुआ मोबाइल फोन सकुशल ढूंढ कर वापस लौटाया गया। श्रद्धालु द्वारा अपना मोबाइल वापस पाकर रुद्रप्रयाग पुलिस के ऑपरेशन मुस्कान की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।

● श्री केदारनाथ यात्रा पर आयी श्रद्धालु जिनका पर्स श्री केदारनाथ धाम में किसी दुकान में छूट गया था। पर्स में उनका मोबाइल फोन, धनराशि थी। उक्त पर्स जब आरक्षी राजेश को मिला तो उनके द्वारा पर्स स्वामिनी की अपने स्तर से काफी ढूंढखोज कर श्रद्धालु से सम्पर्क कर पर्स सकुशल लौटाया गया। अपना पर्स वापस मिलने पर श्रद्धालु द्वारा रुद्रप्रयाग पुलिस के ऑपरेशन मुस्कान का आभार प्रकट किया गया।

जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस ने “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत श्री केदारनाथ धाम यात्रा शुरू होने से आज तक 25 बिछड़े हुए मिलाये हैं, 20 खोये हुए मोबाइल फोन वापस दिलाए तथा 21 पर्स या खोये हुए कीमती सामान को वापस दिलाये गये हैं।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *