हरिद्वार।राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली मंच जनपद हरिद्वार इकाई द्वारा रविवार को योगी मंगलनाथ सरस्वती विद्या मंदिर रुड़की में आयोजित सम्मान समारोह में उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित तीनों पदाधिकारी का सम्मान किया तथा पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन को धार देने के लिए संरक्षक मंडल का गठन भी किया गया।


पुरानी पेंशन बहाली मंच के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा के संचालन एवं उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनिल शर्मा के संचालन में आयोजित सम्मान समारोह में उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष राजेश सैनी,जिला मंत्री जितेंद्र सिंह, जिला कोषाध्यक्ष प्रमोद चौधरी का माल्यार्पण एवं पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मंच के जिला अध्यक्ष सुखदेव सैनी एवं जिला महामंत्री दीपक चौहान ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को एक होकर आंदोलन करना पड़ेगा तभी अपने लक्ष्य को प्राप्ति हो सकती है। पुरानी पेंशन बहाली आन्दोलन को समर्थन देने के लिए उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ का सहयोग भी मांगा। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश संरक्षक भोपालसिंह सैनी ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ पूरी तरह से समर्थन में है। संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा अनिल शर्मा ने कहा कि पूरानी पेंशन बहुत जरूरी है और सभी शिक्षक व कर्मचारी संगठनों को एकजूट होकर यह मांग सरकार के समक्ष रखनी होगी।
प्रदेश उपाध्यक्ष डा प्रदीप त्यागी ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए युवा साथियों के साथ साथ सभी विभागों के पुराने कर्मचारियों को भी आगे आकर आन्दोलन का समर्थन करना चाहिए। जिलाध्यक्ष राजेश सैनी ने सम्मानित किए जाने के लिय एनएमओपीएस के पदाधिकारिओ का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान एनएमओपीएस के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा, जिला अध्यक्ष सुखदेव सैनी, दीपक चौहान, डा अनिल शर्मा, डा प्रदीप त्यागी, भोपालसिंह सैनी,अशोक आर्य, विपिन सैनी,जगपाल सिंह, मुकेश चौहान, जितेन्द्र पुंडीर, श्रद्धा हिंदू , रविंद्र रोड, संदीप कौशिक, ललितमोहन जोशी, रविन्द्र ममगई, अविनाश शर्मा, शैलेंद्र गौड़, सुरेश पाल, नीरज धारीवाल, सदाशिव भास्कर, धर्मपाल सिंह,मनोज,विनय,राकेश, अरुण खरे, संदीप सैनी आदि शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहें।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *