रुद्रप्रयाग:आज सुबह 4:15 पुलिस को सूचना मिली कि फाटा क्षेत्रान्तर्गत डोलिया देवी स्थान के पास कोई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस सूचना पर चौकी फाटा पुलिस, एसडीआरएफ व स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे जहां पर पाया कि एक टेम्पो ट्रैवलर HR 55AP 5803 मुख्य सड़क से तकरीबन 100 मीटर नीचे गिरा है। इस वाहन में केवल चालक था, जो घायल अवस्था में पड़ा था। पुलिस, एसडीआरएफ के सहयोग से इस घायल व्यक्ति को स्ट्रेचर की मदद से ऊपर सड़क पर लाया गया हो जहां से उसे उपचार हेतु हायर सेन्टर रुद्रप्रयाग भेजा गया है। वाहन चालक ने स्वयं का नाम बीर सिंह निवासी राजस्थान बताया और जानकारी दी गयी कि वह यात्रियों को सोनप्रयाग छोड़ने के बाद वापस जा रहा था। इस दुर्घटना की सूचना वाहन स्वामी व चालक के परिजनों को भी दे दी गयी है।