कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अरविन्दर सिंह लवली ने अपने पद से दिया इस्तीफ़ा.. कांग्रेस और आप के गठबंधन से नाराज़ चल रहे थे
लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. अरविंदर सिंह लवली ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. लवली ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अपना इस्तीफा भेज दिया है. अपने इस्तीफे पत्र में लवली ने तमाम बातों का जिक्र किया है. इसके मुताबिक, लवली दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) से गठबंधन के खिलाफ थे. अपने इस्तीफे में अरविंदर सिंह लवली ने लिखा, जो पार्टी कांग्रेस पर भ्रष्टातार का आरोप लगाकर आगे बढ़ी पार्टी ने उसके साथ गठबंधन करने का फैसला किया.
लवली कई दिन से प्रदेश कार्यालय नहीं आ रहे थे। वह उत्तर पश्चिमी दिल्ली से राजकुमार चौहान को टिकट नहीं मिलने से नाराज थे।
" "" "" "" "" "