10 मई को नामांकन करेंगे अजय राय
अनुज त्यागी
वाराणसी। अक्षय तृतीया व परशुराम जयंती के शुभदिन 10 मई को वाराणसी संसदीय सीट के ‘इंडिया’ गठबंधन प्रत्याशी व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय नामांकन करेंगे। उन्होंने बताया कि शुभदिन सुबह 10 बजे वह अपने काशीवासियों के साथ नामांकन करने जाएंगे। बेनियाबाग स्थित राज नारायण की मूर्ति पर माल्यार्पण करके साइकिल चलाते हुए अपने समर्थकों के साथ कचहरी स्थित नामांकन स्थल के लिए रवाना होंगे। इस दौरान मार्ग में स्थापित सभी महापुरुषों की प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण किया जाएगा। काशीवासियों से समर्थन मांगा जाएगा,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा इस बार भ्रम में ना रहे इस बार बनारस की लड़ाई जबरदस्त होगी और चौकस होगी,बता दे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस सीट से भाजपा गठबंधन प्रत्याशी हैं!!