अंतिम समय में अपने नेता के प्रति उनकी इतनी समर्पण भावना थी कि सुबह से ही भूखे प्यासे तेजाखेड़ा फार्म पर पहुंचे और शाम चार बजकर पांच मिनट पर अंतिम संस्कार के बाद ही खाना खाया।
हरा रंग म्हारी पहचान
हरे रंग की पगड़ी पहने महम चौबीसी से पहुंचे बलवीर मलिक का कहना है कि हरे रंग की पगड़ी तो म्हारी पहचान सै। यह पहचान हमें ताऊ देवीलाल से मिली, पगड़ी को चौटाला साहब ने संभाल लिया। चौटाला साहब के कारण यह हमारा सम्मान बन गई।
एकबार जब चौटाला साहब अस्वस्थ थे, एम्स दिल्ली में दाखिल थे। मैं मिलने गया तो पीएसओ ने मुझे रोक लिया। बोले कि मिलने का समय समाप्त हो गया है। मैंने उसे एक स्लिप दी, क्योंकि चौटाला साहब को वर्कर की पहचान होती थी। स्लिप पर नाम पढ़ते ही मुझे बुला लिया।
सिर से पैरों तक हरे रंग में पहुंचा युवक
सोनीपत जिले के लाट गांव निवासी महिपाल लाट सिर से लेकर पैरों तले हरे कपड़े पहनकर पहुंचा। इसका कारण बताते हुए महिपाल ने कहा कि वह करीब 30 साल से वह ऐसे कपड़े पहन रहा है। वजह है चौधरी देवीलाल का न्याय युद्ध।
1986-87 के दौर में न्याय युद्ध में हरियाणा के तीन लोग मारे गए थे। जिसमें से उसका ताऊ बलवीर सिंह भी शामिल था। उन दिनों देवीलाल उनके ताऊ की तेरहवीं तक उनके घर पर ठहरे थे। वह तो इनेलो का भक्त है।
उसके पास ऐसी पांच ड्रेस हैं। वह बैंक में गार्ड की नौकरी करता है। जब वह नौकरी जाता है तो भी इसी ड्रेस में जाता हूं। बैंक में जाकर ड्रेस चेंज करता हूं। आज चौटाला साहब के अंतिम दर्शन करने आया हूं।
घर से केवल चाय पीकर निकला- राजेंद्र
नरवाना के इस्माइलपुर गांव के पूर्व सरपंच राजेंद्र अंतिम संस्कार के बाद पार्किंग स्थल पर खाना खा रहे थे। बातचीत करने पर बताया कि ओपी चौटाला ने जब साल 2000 में नरवाना से चुनाव लड़ा था, तब वह गांव के सरपंच बने थे। चौटाला साहब से जुड़े रहे।
शनिवार सुबह घर से केवल चाय पीकर आया था। अब उनके अंतिम संस्कार के बाद ही रोटी खा रहा हूं। बड़े चौधरी उनके पिता के बराबर थे। उनके जाने के बाद अन्न भी गले से नहीं उतर रहा।