हरियाणा के फरीदाबाद मे धौज थाना क्षेत्र की अनीसा नाम की विवाहिता ने अपने बॉयफ्रेंड रवि के साथ मिलकर अपने शौहर तय्यब को मौत की नींद सुला दिया। हत्या के बाद रवि व अनीसा फरार हो गए। जाते हुए तय्यब के दोनों बच्चे भी ले गए। FIR दर्ज हो गई है। पुलिस दोनों को तलाश रही है। आरोप है की दोनों ने मिलकर तय्यब को पहले तो शराब पिलाई फिर पहाड़ी पर हत्या करके लाश को जला दिया। पुलिस को अधजली लाश के अवशेष मिले थे। अनीसा व तय्यब की शादी 12 साल पहले हुई थी मगर वह रवि से प्यार व बात करती थी। पति विरोध करता था तो दोनों ने मिलकर पति को ही मार डाला।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान धौज निवासी 34 साल के तैय्यब के रूप में हुई है। वह छह दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। उन्होंने बताया कि तैय्यब का आंशिक रूप से जला हुआ शव शनिवार को मंगर के पहाड़ी इलाके में दबा हुआ मिला,पुलिस ने इस हत्याकांड में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।।
" "" "" "" "" "