News flash-
इटावा। गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम समय में परिवर्तन।
गृहमंत्री अमित शाह का इटावा चुनावी दौरा।
अमित शाह विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित।
गृहमंत्री अमित शाह का पहले 3:00 बजे पहुंचने का था कार्यक्रम।
अमित शाह अब 1 घंटे पहले पहुंचेंगे इटावा के नुमाइश पंडाल।
गृहमंत्री अमित शाह 2:00 बजे नुमाइश पंडाल में पहुंचेंगे।
अमित शाह नुमाइश पंडाल में पहुंचने के बाद जनता से इटावा लोकसभा प्रत्याशी राम शंकर कठेरिया के पक्ष में वोट करने की करेंगे अपील।
सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से अधिकारियों ने कल भी लिया था सभा स्थल का जायजा।
पंडाल को तिरंगे गुब्बारे में सजाया गया।
पंडाल में कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बैठने की उत्तम व्यवस्था की गई है।
जनसभा पंडाल में कार्यकर्ताओं समर्थकों के बैठने के लिए कूलर की की गई है उत्तम व्यवस्था साथ ही पानी की व्यवस्था की गई है।
नुमाइश पंडाल में अमित शाह की रैली के दौरान 10000 लोगों की बैठने की व्यवस्था की गई है।
इटावा के पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से उतरेंगे अमित शाह।
पुलिस लाइन से स्टाफ कार द्वारा पहुंचेंगे नुमाइश पंडाल जहां कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित।
सौरभ द्विवेदी
इटावा