चेन्नई। प्राप्त समाचार के अनुसार तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले में त्रिची रोड पर स्थित सिटी प्राइवेट अस्पताल में गुरुवार रात भीषण आग लग गई. हादसे में एक बच्चे और तीन महिलाओं समेत सात लोगों की मौत हो गई. यही नहीं 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. हादसे के बाद अस्पताल में चीख-पुकार मच गई. आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. डिंडीगुल जिले कलेक्टर और एसपी सहित सभी आला अधिकारी मौके पर मौजूद है, अभी कितने लोग अस्पताल के अंदर फंसे हुए हैं इसकी जानकारी समाचार लिखकर जाने तक नहीं मिली है विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।