तिहरे हत्याकांड में बड़ा खुलासा: बेटा ही निकला कातिल… अपने ही हाथों खत्म कर दिया हंसता खेलता अपना परिवार..

दक्षिण दिल्ली के नेब सराय थाना इलाके में हुए तिहरे हत्याकांड का खुलासा हुआ है। बेटे अर्जुन ने ही माता-पिता व बहन की हत्या की थी। पिता राजेश बेटे को मारता-पीटता था। यहां तक की मोहल्ले में खुलेआम भी सड़क पर उसकी पिटाई करता था। बेटे अर्जुन को लगता था कि घरवाले उसके पीछे पड़े रहते हैं। वह अकेला रहना चाहता था। उसने अपने पिता के चाकू से ही हत्या कर दी।

दक्षिण दिल्ली के नेबसराय थाना क्षेत्र के देवली गांव में बुधवार सुबह मूलरूप से महेंद्रगढ़ के खेड़ी निवासी राजेश कुमार (51), पत्नी कोमल (46) व बेटी कविता (23) की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी।

ऐसे मारा..
राजेश:  पहली मंजिल पर मृत मिले। उनकी सोते हुए हत्या की गई। धारदार हथियार से उनका गला काटा गया। सिर पर ही चाकू के दो निशान मिले।

कोमल (47) – कोमल भूतल पर मृत मिली। गला काफी हद तक कटा हुआ था। शरीर के अन्य हिस्सों पर ही चाकू के निशान हैं। ऐसा लग रहा है कि उन्होंने वारदात का विरोध किया।

पिता, मां और बहन की हत्या की बात कबूल

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जैन ने कहा, घटनास्थल पर चोरी या जबरन घुसने का कोई निशान नहीं था और शव बिस्तर पर मिले थे। यह स्पष्ट था कि यह डकैती या सेंधमारी का मामला नहीं था। सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की गई। उन्होंने आगे बताया कि मुख्य शिकायतकर्ता और बेटे अर्जुन ने पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने पर तथ्य उजागर करना शुरू कर दिया। संयुक्त पुलिस आयुक्त ने कहा, धीरे-धीरे, हम उसके बयानों में विरोधाभास देख सकते थे। अंत में, उसने अपने पिता, मां और बहन की हत्या की बात कबूल कर ली। अर्जुन के अपने पिता और परिवार के साथ संबंध अच्छे नहीं थे। उसके पिता एक पूर्व सैनिक थे। उसने अपराध करने के लिए सेना के चाकू का इस्तेमाल किया। हत्याओं के पीछे का मकसद यह था कि वह अपने पिता द्वारा डांटे जाने से अपमानित महसूस करता था। दूसरा कारण भाई-बहन की प्रतिद्वंद्विता थी।

बेटी कविता (23)- गर्दन करीब-करीब पूरी कटी हुई थी। शरीर पर चाकू के कई वार के निशान मिले ।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *