लोकसभा चुनाव में BJP का खाता खुला, सूरत लोकसभा सीट निर्विरोध जीती.
सूरत में कांग्रेस के उम्मीदवार का नामांकन रद्द होने के बाद अब वहां कोई भी उम्मीदवार नहीं,बीजेपी के मुकेश दलाल निर्विरोध चुने जाएंगे,बाकी सारे उम्मीदवारों ने भी अपनी उम्मीदवारी वापस ली।
दरअसल, सूरत लोकसभा सीट से कांग्रेस के कैंडिडेट निलेश कुम्भानी चुनाव अधिकारी के समक्ष अपने तीन में से एक भी प्रस्तावक को मौजूद नहीं रख पाए थे जिसके बाद चुनाव अधिकारी ने निलेश कुम्भानी का नामांकन फॉर्म रद्द कर दिया था. बीजेपी ने कांग्रेस के कैंडिडेट निलेश कुम्भानी के फॉर्म में उनके तीन प्रस्तावकों के हस्ताक्षर को लेकर सवाल उठाए थे
आज फॉर्म वापस लेने की प्रक्रिया के दौरान बसपा प्रत्याशी प्यारेलाल सहित सभी निर्दलीय प्रत्याशी ने अपना फॉर्म वापस ले लिया है,
इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी को निर्विरोध घोषित कर दिया गया है।
" "" "" "" "" "