मुजफ्फरनगर।मतदान के बाद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद होकर मंडी स्थल स्ट्रांगरूम पर सख्त सुरक्षा पहरे में है लेकिन समाजवादी पार्टी गठबंधन प्रत्याशी हरेंन्द्र मलिक द्वारा निष्पक्ष मतगणना होने तक अपने पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओ का निगरानी कैम्प लगाकर पहरा लगा दिया है।
सपा गठबंधन लोकसभा प्रत्याशी हरेंन्द्र मलिक के निगरानी कैम्प पर मौजूद समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि मतदाताओं ने अपने दायित्व को निभाते हुए वोटिंग की है जब तक मतगणना नही होती हमारी भी जिम्मेदारी है कि मतगणना परिणाम निष्पक्ष रहे इसलिए समाजवादी पार्टी अपनी निगरानी मतगणना होने तक जारी रखेगी।
समाजवादी पार्टी गठबंधन प्रत्याशी हरेंन्द्र मलिक के निगरानी कैम्प पर सपा महानगर महासचिव सलीम मलिक,समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता विनय पाल,सपा जिला सचिव पवन पाल,सपा सभासद सुंदर सिंह,सपा नेता राशिद जैदी,नवेद रंगरेज,फरमान अली शेरनगर मौजूद रहे। निगरानी कैम्प पर सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी, सपा विधायक पंकज मलिक,सपा महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र बॉबी त्यागी सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी पहुंचकर जायजा ले रहे हैं।