शादी समारोह से घर लौटते समय हुआ हादसा
झालावाड़: राजस्थान के झालावाड़ के अकलेरा से बड़ी खबर मिल रही है. झालावाड़-अकलेरा के पचोला में सुबह करीब 3 बजे भीषण सड़क हादसा हुआ. ट्रोले ने वैन को मारी टक्कर, 9 युवकों की दर्दनाक मौत हुई. युवक शादी समारोह से लौट रहे थे. भीषण टक्कर से वैन के परखच्चे उड़े. गाड़ी में बैठे 9 युवकों की मौत हुई. सूचना मिलते ही ASP चिरंजीलाल मीणा भी मौके पर पहुंचे सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों की टीम ने 9 लोगों को मर्द घोषित कर दिया वहीं एक गंभीर रूप से घायल युवक का उपचार जारी है.
पुलिस के अनुसार एक्ससीडेंट में अकलेरा के रहने वाले अशोक कुमार (24) पुत्र घनश्याम बागरी, रोहित (16) पुत्र नंदकिशोर बागरी, हेमराज (33) पुत्र बंशीलाल बागरी, सोनू (22) पुत्र मोहनलाल बागरी, दीपक (24) पुत्र जयलाल बागरी, रविशंकर (25) पुत्र प्रेमचंद बागरी, रोहित (22) जगदीश बागरी और हरनावदा शाहजी (बारां) निवासी रामकृष्ण (20) पुत्र प्रेमचंद, सारौला (खानपुर, झालवाड़) निवासी राहुल पुत्र प्रेमचंद की हादसे में मौत हो गई।
" "" "" "" "" "