एक परिवार के 5 सदस्यों की मौत
अमरोहा।ठंड से बचने को ये परिवार कल रात कमरे में अंगीठी जलाकर सोया था। आज शाम तक भी जब दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों ने तोड़ा। तब तक 5 मर चुके थे और 2 की हालत गंभीर है।घर में सो रहे 7 लोगों में से 5 लोगों की मौत, रात में खाना खाकर घर में सोया था पूरा परिवार, मोहल्ले वालों ने गेट तोड़कर परिवार को निकाला, बच्चों समेत 5 लोगों की हो चुकी थी मौत, 2 लोगों की हालत नाजुक, अस्पताल में भर्ती, घर के कमरे में आग जलाकर सोया था परिवार ,दम घुटने से मौत की जताई जा रही आशंका, पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर गंभीर हालत में दो व्यक्तियों को चिकित्सालय में भर्ती कर वही पांचो शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाए, पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी,थाना सैद नगली के गांव अल्लीपुर भूड़ का मामला।।
" "" "" "" "" "