पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ , एक बदमाश की हुई मौत , एक घायल। शुक्रवार को सर्राफा व्यापारी से हुई थी लूट
कन्नौज। पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़, कमांडर अमित कुमार आनंद की टीम द्वारा 50 हजार का इनामी अपराधी मुठभेड़ में किया गया क्लीन बोल्ड,50 हजार का इनामी लुटेरा इजहार मुठभेड़ में हुआ ढेर,साथी तालिब गोली लगने से घायल,इन्हीं बदमाशों ने 5 दिन पहले सर्राफ व्यापारी को लूट के बाद मार डाला था.शुक्रवार को सर्राफा व्यापारी के हत्यारोपियों से पुलिस की हुई मुठभेड़।मुठभेड़ में दो सिपाही भी हुए घायल।घायलों पुलिसकर्मियों को अस्पताल में कराया गया भर्ती।घटना के बाद एडीजी आलोक सिंह ने लगाई थी 5 टीमें।बदमाशों से 250 ग्राम सोना,500 ग्राम चांदी और 4 लाख 30 हजार रुपये नगद किये गए बरामद।सर्राफा व्यापारी को गोली मार कर लूट ले गए ज्वैलरी।गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के रामाश्रम इलाके में हुई मुठभेड़।
" "" "" "" "" "