कौशाम्बी/प्रशांत कुमार मिश्रा

 

 

सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुये 04 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

 

 

जनपद में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कड़ाधाम पुलिस उ0नि0 रणजीत सिंह मय हमराह पुलिस द्वारा 04 नफर अभियुक्तों

1. मो0 तुफैल पुत्र जुबैर अहमद

2. शाबिर पुत्र बादशाह

3. नूर आलम पुत्र निरहु

4. रईश अहमद पुत्र माजिद हुसैन नि०गण नक्खास कड़ा थाना कड़ाधाम जनपद कौशाम्बी को सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से 52 अदद तास के पत्ते व 610 रू0 मालफड तथा 440 रु0 जामातलाशी से बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 271/23 धारा 13 जूआ अधि0 पंजीकृत किया गया।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *