कौशाम्बी/प्रशांत कुमार मिश्रा
चोरी के वांछित अभियुक्त को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया
अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना करारी पुलिस उ0नि० सियाकान्त चौरसिया मय हमराह पुलिस बल द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 233/23 धारा 379/411 भादवि से सम्बन्धि वांछित अभियुक्त छोटू पुत्र किशन लाल नि0 अर्का फतेहपुर थाना करारी जनपद कौशाम्बी व को नहर पुलिया गौहानी के पास से गिरफ्तार किया गया तथा 01 बाल अपचारी को नियमानुसार पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। अभियुक्त के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी का 04 अदद सोलर पैनल व घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल नं०- DL 4 DL 3411 को बरामद किया गया। विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को मा0 न्यायालय व बाल अपचारी को किशोर न्याय बोर्ड भेजा जा रहा है।
" "" "" "" "" "