थाना देवबंद इंस्पेक्टर की गोकशी पर पूर्णतया लगाम, गोकशी करने वाले गोकशो में मची खलबली
देवबंद/सहारनपुर
प्रशांत त्यागी
सहारनपुर एसएसपी विपिन ताड़ा के कुशल निर्देशन में थाना देवबंद इंस्पेक्टर सूबे सिंह लगातार बदमाशो के विरुद्ध कार्रवाई करने में जुटे है। थाना देवबंद पुलिस की आज दिन निकलते ही देवबंद थाना क्षेत्र के ग्राम बनेड़ा में के खेत में गोकशी कर रहे गौकशो से पुलिस की मुठभेड़ हो गई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया वहीं कई मौके से फरार हो गए। दरअसल थाना देवबंद इंस्पेक्टर सुबे सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि देवबंद थाना क्षेत्र के ग्राम बनेड़ा के जंगल में कुछ गौकश गौकशी कर रहे है। इसकी सूचना मिलते ही थाना देवबंद इंस्पेक्टर सूबे सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए ईख के खेत को घेर लिया। पुलिस द्वारा घेरने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में गोकश मुजीब पुत्र जियाउल निवासी फुलास थाना देवबंद पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। उनके दो साथी मौके से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया वहीं घायल बदमाश को अस्पताल भिजवाया गया है साथ ही पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में गोमांश,गौकशी के उपकरण ,तमंचा जिंदा एवं खोखा कारतूस बरामद की है घायल बदमाश के विरुद्ध आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज बताई जा रहे हैं वही आपराधिक इतिहास की भी जानकारी दी जा रही है। आपको बताते चलें कि थाना देवबंद की कमान संभालते ही इंस्पेक्टर लगातार गोकशी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं।।
" "" "" "" "" "