आर्यावर्ती सरोज “आर्या ” को बस्ती न्यूज टाइम्स के आठवें स्थापना दिवस पर विचार गोष्ठी एवं सारस्वत सम्मान समारोह में समाज सेवा और साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट , कार्य उपलब्धियों एवं अविस्मरणीय योगदान के लिए “राष्ट्रीय साहित्य भूषण सम्मान” अलंकरण से सम्मानित किया गया।
आर्यावर्ती सरोज “आर्या ” साहित्य सृजन के अतिरिक्त अपनी संस्था “करुणा साहित्यिक सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था” के अंतर्गत हिन्दी साहित्य को बढ़ावा देने के साथ ही साथ नवोदित साहित्यकारों को मंच देकर उनका मनोबल भी बढ़ाने का कार्य कर रही हैं। वे अपनी संस्था द्वारा भिन्न भिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहीं महिलाओं को सम्मानित भी करती हैं। आगामी स्थापना दिवस से पुरुषों को भी सम्मानित करने का निर्णय लिया है।
" "" "" "" "" "