केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान हरिद्वार से ला रहे है पैदल कावड़ यात्रा
अनुज त्यागी/राजसत्ता पोस्ट
मुज़फ्फरनगर। मोदी सरकार के केन्द्रीय राज्य मंत्री व मुज़फ्फरनगर से सांसद डॉ. संजीव बालियान समान नागरिक संहिता पर मोदी जी की भावना जनता के बीच पहुंचाने के लिए हरिद्वार से मुज़फ्फरनगर के शिव चौक तक पैदल कांवड ला रहे हैं।
सनद रहे हैं कि हरिद्वार – मुज़फ्फरनगर मार्ग पर हर साल लगभग चार करोड़ से पाँच करोड तक कांवडियों आते है। शिवभक्तों का यह रैला पूर्वी उत्तरप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान व पश्चिमी उत्तर प्रदेश का होता है। शायद ऐसा पहली बार हो रहा होगा जब कोई केंद्र सरकार का मंत्री सरकार के बिल की जानकारी आम लोगो को समझाने के लिए की पहली शिवभक्तों के साथ कांवड ला रहा है।
डॉ संजीव बालियान ने बातचीत में बताया कि वह कांवड लाते समय देश की जनता के समान नागरिक संहिता पर जागरूक करना चाहते है। पिछले साल लगभग पांच करोड़ कांवड़ियाँ हरिद्वार – मुज़फ्फरनगर मार्ग से गुजरे थे।
इस बार यह संख्या लगभग दो गुनी हो सकती है क्योंकि केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार ने कांवड मार्ग के निर्माण से लेकर कांवडियों के रहने-खाने-ठहरने व सुरक्षा के उपायों में अभूतपूर्व सुधार किया है।
केन्द्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने यह भी बताया कि वह इन कांवडियो के माध्यम से देश के लोगों को समान नागरिक संहिता की जानकारी भी देना चाहते हैं। ताकि लोगों में विपक्ष कोई गलत फहमी न फैला सके। डॉक्टर संजीव बालियान हरिद्वार हर की पौड़ी से जल उठाने के बाद पदयात्रा करते हुए मुजफ्फरनगर की ह्रदय स्थली शिव चौक पर जल चढ़ाएंगे!!
" "" "" "" "" "