Breaking news
रिपोर्ट प्रशांत त्यागी

सहारनपुर: सहारनपुर जेल में बंद भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद उर्फ़ रावण के चारों हमलावरों को दो बंदी रक्षक नरेश और कर्मवीर ( दोनों चंद्रशेखर रावण के सजातीय है ) ने जमकर पीटा और की अभद्रता। डीजी जेल के आदेश पर जांच के बाद जेल अधीक्षक अमिता दुबे ने दोनों बंदी रक्षको को किया सस्पेंड। पूरे मामले पर बिठाई जांच।
उधर पूर्व विधायक शशिबाला पुंडीर ने डीजी जेल को पत्र लिखकर की पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जाँच की मांग। वैसे परिजनों की तहरीर पर एसएसपी विपिन ताड़ा ने थाना जनकपुरी में दर्ज कराया मुकदमा

सहारनपुर: आजाद समाज पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर हमले के चारो आरोपियों के साथ जिला जेल में तैनात दो आरक्षियों ने मारपीट की है। इस मामले में फौरी तौर पर हुई जांच के बाद दोनो आरक्षियों को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही पूरे मामले पर एसडीएम और सीओ को जांच सौंप दी है।
दरअसल, 28 जून को आजाद समाज पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर पर जानलेवा हमला हुआ था। इस मामले ने तूल पकड़ लिया था और चंद्रशेखर आजाद के समर्थकों ने अस्पताल में प्रदर्शन भी किया था। बाद में पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा किया और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। चारों आरोपी फिलहाल जिला जेल में बंद हैं। कल चारों आरोपियों के परिजनों ने डीएम सहारनपुर से मिलकर शिकायत की थी कि जेल में तैनात दो पुलिस कर्मियों द्वारा जेल में बंद चारों आरोपियों के साथ जाति सूचक शब्द बोलकर अभद्रता की गई है और मारपीट की गई है। इस पूरे मामले की शिकायत पूर्व विधायक शशिबाला पुंडीर द्वारा डीजी जेल को पत्र के माध्यम से की गई जिसके बाद फौरी तौर पर जांच हुई और जांच में यह घटना सत्य साबित हुई जिसमें दो आरक्षी नरेश कुमार और कर्मवीर को निलंबित कर दिया गया है हालांकि डीएम दिनेश चंद्र ने बताया कि मामले की एसडीएम और सीओ द्वारा जांच कराई जा रही है जिसकी रिपोर्ट देर शाम तक आएगी फिलहाल इस मामले की मुकदमा थाना जनकपुरी में दर्ज करा दिया गया है।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *