तहसील के 50 गांवों में वालीबॉल ट्रैक तैयार करेगी त्रिवेणी शुगर मिल

शुगर मिल ने शुरू की ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एक अनोखी पहल 

युवाओं को प्रतिभा को निखारने का मिलेगा मौका

देवबंद। संवाददाता

ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं की प्रतिभा निखारने के लिए त्रिवेणी शुगर मिल ने एक अनोखी पहल की है। मिल प्रबंध तंत्र द्वारा 50 गांवों में वॉलीबॉल ट्रैक तैयार कराए जाएगा। आदर्श आचार संहिता हटते ही पूरी प्रक्रिया को अमली जामा पहना दिया जाएगा।

गुरुवार को त्रिवेणी शुगर मिल के यूनिट पुष्कर मिश्रा ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि शुगर मिल द्वारा गन्ना किसानों और उनके बच्चों की बेहतरी के लिए जमीनी स्तर पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया मई माह के पहले सप्ताह से गन्ना मिल से जुड़े 50 गांव में वालीबॉल ट्रैक बनाए जाएंगे। जिसके लिए स्थान चिन्हित कर लिए गए हैं। जल्द ही कार्य योजना को अमल में लाया जाएगा। पुष्कर मिश्रा ने कहा की गन्ना मिल द्वारा सामाजिक क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है। जिनमें मुख्य ऐ .सी युक्त एंबुलेंस सेवा है जो महीने में 15 दिन देवबंद क्षेत्र में तैनात रहती है और हर प्रकार की सुख सुविधा से सुसज्जित है। एंबुलेंस में हर समय एमबीबीएस चिकित्सक तैनात रहते हैं। जो रोगियों का मात्र ₹10 की पर्ची में चार करते हैं।

16 अप्रैल तक किया जा चुका है बकाया गन्ने का भुगतान

गन्ना मिल के यूनिट हेड पुष्कर मिश्रा ने बताया कि त्रिवेणी शुगर मिल लगातार क्षेत्र में किसान परिवारों के साथ एक सच्चा साथी बनकर काम कर रहा है। जिसके चलते ही 16 अप्रैल तक का गन्ना भुगतान गन्ना किसानों को भेजा जा चुका है। जब तक गन्ना किसानों का एक गन्ना मिल में नहीं डल जाता तब तक मिल को भी बंद नहीं होने दिया जाएगा।

फाइल फोटो-पुष्कर मिश्रा, यूनिट हेड त्रिवेणी शुगर मिल।

गन्ना पेराई में नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है चीनी मिल

त्रिवेणी शुगर मिल द्वारा इस पेराई सत्र में अब तक एक करोड के 73 लाख गन्ने की पेराई कर चुकी है। जो पिछले रिकार्ड को तोड़ते हुए एक नवीन कीर्तिमान की ओर बढ़ रही है। विगत वर्ष मिल द्वारा एक करोड़ 66 लाख से ऊपर गन्ने की पेराई की थी।

रिपोर्ट प्रशांत त्यागी

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *