दिल्ली के जंतर मंतर पर खिलाड़ियों के चल रहे धरने को राठी खाप के चौधरी कृष्ण देव राठी के द्वारा समर्थन पत्र जारी किया गया है
चौधरी कृष्ण देव राठी ने एक पत्र जारी करते हुए लिखा है कि देश के पहलवानों के साथ हुई ज्यादती के विषय में समर्थन का ऐलान ,
भारत के सभी पहलवानों के साथ भारत सरकार द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार के विषय में जो हमारे पहलवान भाई व बेटी जंतर मंतर पर धरनारत हैं उनके समर्थन में ऑल इंडिया राठी खाप कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी ऑल इंडिया राठी खाप मुश्किल से मुश्किल समय में हर वक्त पहलवानों के साथ खड़ी है ऑल इंडिया राठी खाप का देश के सभी पहलवानों को पूर्ण समर्थन है।।
" "" "" "" "" "