यूपी के कौशांबी (Kaushambi) में नगर निकाय चुनाव (UP Nagar Nikay Chunav 2023) से ठीक पहले ही पुलिस (Kaushambi Police) ने अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का रेड मारकर भंडाफोड़ किया है. अवैध शस्त्र फैक्ट्री लंबे अरसे से सरायअकिल थाना क्षेत्र के यमुना के कछार की एक झोपड़ी में चल रही थी. पुलिस को मुखबिर की सूचना पर बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.
फैक्ट्री से पुलिस को असलहे का जखीरा बरामद हुआ. इतना ही नहीं शस्त्र बनाने के उपकरण और भारी मात्रा में कारतूस भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने युसूफ नाम के आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता कर अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा किया है. पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कंप का माहौल है.
सरायअकिल थाना क्षेत्र के दिया उपरहार गांव की यमुना की तराई में अवैध तरीके से शस्त्र बनाने का काम चल रहा था. पुलिस को इस बात की सूचना भी मिल रही थी, लेकिन पुख्ता प्रमाण ना होने के चलते पुलिस ने छापेमार कार्यवाही नहीं की थी. नगर निकाय चुनाव होने के चलते एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने अवैध तरीके से शस्त्र बनाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया. एसपी का निर्देश पाते ही सरायअकिल इंस्पेक्टर ने मुखबिरों का जाल बिछा दिया. मुखबिर ने जानकारी दिया कि उपरहार गांव के यमुना की कछार में एक झोपड़ी है. इस झोपड़ी में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन हो रहा है. यहां पर प्रतिदिन भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाए जाते हैं और असलहों की सप्लाई कौशांबी के अलावा आसपास के जनपद में की जाती है.
पुलिस ने की घेराबंदी
पुलिस ने मुखबिर की सूचना को गंभीरता से लिया और छापेमारी की तो यमुना की तराई में सुनसान जगह पर एक झोपड़ी दिखी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर ली, जहां पर यूसुफ निवासी दिया उपहार नाम का युवक पकड़ा गया. मौके से दर्जनभर पूर्ण निर्मित अवैध असलहा, अर्ध निर्मित असलहे, जिंदा कारतूस, खोखा कारतूस एवं शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद हुए हैं. पुलिस को चकमा देकर एक युवक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया.
एसपी ने क्या बताया
पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि सरायअकिल थाना क्षेत्र के दिया उपरहार गांव में यमुना की तराई में एक झोपड़ी में अवैध शस्त्र फैक्ट्री बनाने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसमें पुलिस ने रेड किया है. मौके से युसूफ नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया है. दूसरा व्यक्ति भाग गया है, जिसे बहुत जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. इनके कब्जे से पांच तमंचा 315 बोर एवं 6 तमंचे 12 बोर के बरामद हुए हैं. कारतूस एवं शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद हुए हैं. उन्होंने बताया कि निकाय चुनाव की वजह से हम लोग ऐसी कार्रवाई कर रहे हैं. जहां पर भी ऐसी सूचना मिल रही है, वहां जाकर छापेमारी भी की जा रही है.
" "" "" "" "" "